Delta Plus variant: उज्जैन में दो मरीजों के कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि, एक की मौत

By भाषा | Updated: June 24, 2021 07:37 IST2021-06-24T01:21:04+5:302021-06-24T07:37:08+5:30

15 नमूनों में से दो लोगों में डेल्टा प्लस के संक्रमण की पुष्टि

two patients confirmed to be infected with delta plus form of corona virus in ujjain, one died | Delta Plus variant: उज्जैन में दो मरीजों के कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि, एक की मौत

कोरोना वायरस

Highlightsउज्जैन जिले में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से दो लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि 15 नमूनों में से दो लोगों में डेल्टा प्लस के संक्रमण की पुष्टि डेल्टा प्लस से जिले में खतरा नहीं है लेकिन लोगों को एहतियातों का अनुपालन करना

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से दो लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से एक महिला की 23 मई को मौत हो चुकी है। यह जानकारी जिला प्रशासन ने बुधवार को दी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला मरीज की मौत पाटीदार अस्पताल में 23 मई को कोरोना वायरस से हुई थी। उसके नमूने को 14 अन्य लोगों के नमूनों के साथ अनुवांशिकी अनुक्रमण के लिए भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजा गया था। इन 15 नमूनों में से दो लोगों में डेल्टा प्लस के संक्रमण की पुष्टि हुई।’’

हालांकि, जिला प्रशासन ने यह नहीं बताया कि नमूनों की अनुवांशिकी अनुक्रमण की रिपोर्ट कब मिली। प्रशासन ने कहा कि इन दोनों मरीजों के संपर्क में आए 21 लागों की आरटी-पीसीआर जांच की गई लेकिन कोई कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिला।

उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि डेल्टा प्लस से जिले में खतरा नहीं है लेकिन लोगों को एहतियातों का अनुपालन करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: two patients confirmed to be infected with delta plus form of corona virus in ujjain, one died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे