दिल्ली की रोहिणी जेल में कैदियों के लिए दो नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे

By भाषा | Updated: August 25, 2021 19:31 IST2021-08-25T19:31:25+5:302021-08-25T19:31:25+5:30

Two new courses will be started for prisoners in Delhi's Rohini Jail | दिल्ली की रोहिणी जेल में कैदियों के लिए दो नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे

दिल्ली की रोहिणी जेल में कैदियों के लिए दो नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे

दिल्ली कारागार विभाग राष्ट्रीय राजधानी की रोहिणी जेल के कैदियों के लिए दो नए पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। जेल के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक चार महीने का इलेक्ट्रीशियन कोर्स और छह महीने का ऑटोमोबाइल से जुड़ा कोर्स सितंबर से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) जन शिक्षण संस्थान प्रयास सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत कैदियों को प्रशिक्षण देगा। उन्होंने बताया कि दोनों पाठ्यक्रमों के लिए कुल 40 कैदियों का चयन किया गया है। सप्ताह में पांच दिन दो घंटे की कक्षाएं होंगी। पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद, कैदियों को एक प्रमाण पत्र मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि जेल विभाग ने अपनी मंजूरी दे दी है और जल्द ही एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल ने कहा कि परियोजना के तहत, प्रशिक्षक कैदियों को जीवन कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रशिक्षित करेंगे ताकि वे एक नया जीवन शुरू कर सकें और जीवन यापन कर सकें। उन्होंने कहा कि विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाए। रोहिणी जेल में पहला कोविड मामला पिछले साल 13 मई को सामने आया था। फिलहाल जेल के अंदर कोई संक्रमित मरीज नहीं है। इस बीच, शहर की तीन जेलों- तिहाड़, मंडोली और रोहिणी में टीकाकरण की प्रक्रिया चल रही है और अब तक कैदियों को कोविड-19 के कुल 10,885 टीके दिए जा चुके हैं। जेल विभाग ने 18 मार्च को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कैदियों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया था, जबकि 18-44 आयु वर्ग के कैदियों का टीकाकरण 18 मई से शुरू हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two new courses will be started for prisoners in Delhi's Rohini Jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Delhi Prisons Department