गाजियाबाद में दो नये मामले जबकि हिमाचल प्रदेश में 148 मामले सामने आये

By भाषा | Updated: June 28, 2021 21:33 IST2021-06-28T21:33:57+5:302021-06-28T21:33:57+5:30

Two new cases were reported in Ghaziabad while 148 cases were reported in Himachal Pradesh. | गाजियाबाद में दो नये मामले जबकि हिमाचल प्रदेश में 148 मामले सामने आये

गाजियाबाद में दो नये मामले जबकि हिमाचल प्रदेश में 148 मामले सामने आये

गाजियाबाद/शिमला, 28 जून गाजियाबाद कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की अधिकतम संख्या के मामले में सोमवार को उत्तर प्रदेश के जिलों की सूची में 32वें स्थान पर आ गया जबकि गौतमबुद्ध नगर 12वें स्थान पर था। वहीं हिमाचल प्रदेश में इस संक्रमण के 148 नये मामले सामने आये। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 घंटे की अवधि के लिए जारी आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28 हैं जबकि गौतम बुद्ध नगर में 70 हैं। इसके अनुसार इस अवधि के दौरान गाजियाबाद में कोविड-19 के केवल दो नये मामले सामने आये और 26 लोग स्वस्थ हुए। जिले में मृतकों की संख्या 461 हैं जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 55,035 पर पहुंच गई है।

आंकड़ों के अनुसार गौतमबुद्धनगर में छह नये मामले सामने आये तथा पांच और लोग स्वस्थ हुए। मृतकों की संख्या 466 हो गई है जबकि कोविड से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 62,507 पर पहुंच गई है।

इस बीच शिमला से प्राप्त खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 148 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,01,813 हो गई है और इस महामारी से तीन और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3,460 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संक्रमण से 206 और लोग स्वस्थ हो गये जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,96,629 हो गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,691 हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two new cases were reported in Ghaziabad while 148 cases were reported in Himachal Pradesh.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे