तेलंगाना में ‘ओमीक्रोन’ के दो नये मामले
By भाषा | Updated: December 17, 2021 16:12 IST2021-12-17T16:12:34+5:302021-12-17T16:12:34+5:30

तेलंगाना में ‘ओमीक्रोन’ के दो नये मामले
हैदराबाद, 17 दिसंबर तेलंगाना में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के दो नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के दौरान वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़ कर नौ हो गयी है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि नौ संक्रमितों में एक बच्चा भी शमिल है जो शहर में प्रवेश किए बिना अपने परिवार के साथ कोलकाता चला गया । बच्चे का नमूना यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लिया गया था ।
स्वस्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने बताया कि राज्य के सभी आठ मामलों में लोग विदेशों से आये हैं । उन्होंने बताया कि तेलंगाना में अब तक न तो ओमीक्रोन का सामुदायिक प्रसार हुआ और न ही स्थानीय लोगों में अब तक इसकी पुष्टि हुयी है ।
संक्रमितों में से एक महिला है जो ब्रिटेन से आयी है और तेलंगाना के वारंगल जिले के हनुमाकोंडा की रहने वाली है । हैदराबाद हवाई अड्डे पर महिला में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुयी थी और आठ दिन तक घर में पृथक-वास में रहने के बाद जब दोबारा जांच की गयी तो महिला में कोविड-19 की पुष्टि हुयी ।
अधिकारी ने बताया कि महिला के जीनोम सीक्वेंसिंग में पता चला कि वह ओमीक्रोन से संक्रमित है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।