बलिया (उत्तर प्रदेश), छह जुलाई राज्य सरकार के खेल राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी और उनके परिवार के लिए कथित रूप से अपशब्दों कहने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को और दो लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं जिला पंचायत के एक पूर्व सदस्य सहित तीन आरोपियों ने अदालत में समर्पण किया है।
इस मामले में पुलिस ने सोमवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद मंत्री तिवारी और उनके परिवार के लिए अपशब्दों का उपयोग करने के आरोप में मंगलवार को विशाल यादव और राजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के पूर्व सदस्य दिनेश यादव, अमित यादव और राज मंगल यादव ने आज अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।