आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन के दो और मामले आये सामने

By भाषा | Updated: December 26, 2021 15:40 IST2021-12-26T15:40:43+5:302021-12-26T15:40:43+5:30

Two more Omicron cases surfaced in Andhra Pradesh | आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन के दो और मामले आये सामने

आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन के दो और मामले आये सामने

अमरावती , 26 दिसंबर आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के दो और मामले सामने आने के बाद राज्य में वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या छह हो गई।

जन स्वास्थ्य निदेशक ने एक बयान में बताया कि अनंतपुरम और प्रकाशम जिलों से दो नये मामले सामने आये हैं और संक्रमित पाये गये दोनों ही व्यक्ति दूसरे देशों से आए हैं।

बयान के अनुसार, 48 वर्षीय एक व्यक्ति 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका से हैदराबाद पहुंचा था और वहां से वह ओंगोल गया था एवं 20 दिसंबर को जांच में वह कोविड-19 संक्रमित पाया गया। उसके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए हैदराबाद के कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केंद्र (सीसीएमबी) भेजे गये, जिसकी जांच रिपोर्ट में उसे 25 दिंसबर को ओमीक्रोन से संक्रमित बताया गया ।

बयान के मुताबिक, 51 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति ब्रिटेन से 18 दिसंबर को बेंगलुरु पहुंचा था और कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद उसके नमूने सीसीएबी के पास भेजे गये। जांच में सामने आया है कि वह ओमीक्रोन से संक्रमित है।

जनस्वास्थ्य निदेशालय के अनुसार दोनों ही मरीज स्वस्थ हैं तथा वे स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में पृथकवास में हैं। उन दोनों के संपर्क में आये व्यक्तियों की जांच की गयी है और उन लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two more Omicron cases surfaced in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे