छात्र की हत्या मामले में दो नाबालिग पकड़े गए

By भाषा | Updated: February 17, 2021 15:36 IST2021-02-17T15:36:46+5:302021-02-17T15:36:46+5:30

Two minors caught in student murder case | छात्र की हत्या मामले में दो नाबालिग पकड़े गए

छात्र की हत्या मामले में दो नाबालिग पकड़े गए

नोएडा (उप्र), 17 फरवरी नोएडा थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के एक गांव में पिछले वर्ष हुई 10 वर्षीय छात्र की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो नाबालिग छात्रों को बुधवार को पकड़ा है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक 10 वर्षीय छात्र का शव खंडहर हो चुके एक मकान से 11 अक्टूबर 2020 को मिला था।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही थाना सेक्टर 49 पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर किशोर की हत्या करने के मामले में दो नाबालिग छात्रों को पकड़ा।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया है, कि उन्होंने छात्र के साथ एक बार दुष्कर्म किया था और घटना वाले दिन भी ये लोग छात्र के साथ दोबारा वही हरकत कर रहे थे,इसी दौरान धक्का-मुक्की में छात्र गिर गया और उसके सर में ईंट से चोट लग गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि इसके बाद वे उसे वहां छोड़कर भाग गए।

उन्होंने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव की वजह से छात्र की मौत हो गई। दोनों आरोपियों को किशोर अदालत में पेश किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two minors caught in student murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे