प्रेम सबंध के चलते दो पुरुषों की पीट-पीटकर हत्या, महिला घायल

By भाषा | Updated: July 17, 2021 15:41 IST2021-07-17T15:41:40+5:302021-07-17T15:41:40+5:30

Two men were beaten to death due to love affair, woman injured | प्रेम सबंध के चलते दो पुरुषों की पीट-पीटकर हत्या, महिला घायल

प्रेम सबंध के चलते दो पुरुषों की पीट-पीटकर हत्या, महिला घायल

पुणे, 17 जुलाई महाराष्ट्र के पुणे में चाकण क्षेत्र के नजदीक प्रेम प्रसंग के चलते दो पुरुषों की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जबकि महिला घायल है। महिला का मृतकों में से एक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार रात की है जब महिला के परिवार के सदस्यों ने प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर उनपर हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बालू सीताराम गावडे (26) और उसका दोस्त राहुल दत्तात्रेय गावडे (28) के तौर पर हुई है। दोनों चाकण के नजदीक असखेड खुर्द गांव के रहने वाले थे और होटल मालिक और पांच सदस्यों ने उसकी कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या की । हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया है।

चाकण पुलिस थाने के उपरनिरीक्षक विकास पंचमुख ने बताया, ‘‘ग्रामीणों द्वारा शनिवार सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। एक युवक का होटल मालिक की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था और बृहस्पतिवार को प्रेमी के दोस्त की मदद से वह घर छोड़कर चली गई थी। हालांकि, युवती के रिश्तेदारों ने उनको पकड़ लिया और चाकण ले आए।’’

पुलिस के मुताबिक युगल के परिवार के सदस्यों द्वारा तीनों की बेरहमी से पिटाई की गई जिससे दोनों पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार के सदस्य बाद में उसे अस्पताल ले गए।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ जोड़े के परिवार के सदस्यों सहित छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया को अंजाम दे रही है। मामले की विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two men were beaten to death due to love affair, woman injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे