जम्मू कश्मीर के बड़गाम से लश्कर के दो आतंकवादी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 23, 2021 20:37 IST2021-12-23T20:37:46+5:302021-12-23T20:37:46+5:30

Two Lashkar terrorists arrested from Jammu and Kashmir's Budgam | जम्मू कश्मीर के बड़गाम से लश्कर के दो आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के बड़गाम से लश्कर के दो आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर, 23 दिसंबर जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षाबलों ने बृहस्पतिवार को लश्कर ए तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “गोपनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े दो आतंकवादियों को बड़गाम के मागम इलाके से गिरफ्तार किया।” प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किये गए आतंकियों की पहचान मोहम्मद शफी गनई और जहूर अहमद चोपन के रूप में की गई है।

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार किये गए आरोपी लश्कर ए तैयबा के कमांडरों के संपर्क में थे और उन्हें आश्रय और परिवहन की सुविधाएं मुहैया करवा रहे थे। प्रवक्ता ने कहा कि इस संबंध में खग पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Lashkar terrorists arrested from Jammu and Kashmir's Budgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे