दो लाख इनामी पीएलएफआई का उग्रवादी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 16, 2021 15:37 IST2021-03-16T15:37:43+5:302021-03-16T15:37:43+5:30

Two lakh prize PLFI militant arrested | दो लाख इनामी पीएलएफआई का उग्रवादी गिरफ्तार

दो लाख इनामी पीएलएफआई का उग्रवादी गिरफ्तार

रांची, 16 मार्च झारखंड के खूंटी जिले के तोरपा में पुलिस ने आज पीएलएफआई के एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था । पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

खूंटी के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान सैमुएल कंडुलना ऊर्फ सामू चाचा के रूप में की गयी है, और वह उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) का सक्रिय सदस्‍य है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।

शेखर ने बताया कि पुलिस ने सोमवार की शाम तोरपा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया । उन्होंने बताया कि उसके पास से सिंगल बैरल देसी पिस्तौल तथा गोली बरामद हुयी है।

उन्होंने बताया कि उग्रवादी के खिलाफ खूंटी के अलावा पश्चिमी सिंहभूम तथा सिमडेगा के विभिन्न थानों में हत्या एवं अन्य अपराधों में लगभग एक दर्जन प्राथमिकी दर्ज है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two lakh prize PLFI militant arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे