मप्र के शहडोल जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, छह घायल
By भाषा | Updated: August 18, 2021 13:31 IST2021-08-18T13:31:58+5:302021-08-18T13:31:58+5:30

मप्र के शहडोल जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, छह घायल
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में बारिश और आंधी के दौरान बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक नाबालिग सहित दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार को शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में आने वाले गांवों में हुई। जैतपुर थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि एक घटना मंगलवार दोपहर को बोड़ा टोला गांव में हुई। यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 15 वर्षीय बालक की उस समय मौत हो गई जब वह अपनी मां को खेत में खाना देने जा रहा था। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में मंगलवार शाम को बिजली गिरने से भूसा गांव में 22 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को जैतपुर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।