जम्मू, 25 मई जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक वाहन के सड़क से फिसल कर गहरे खड्ड में गिर जाने से वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात एक ट्रैक्टर खड्ड में जा गिरा। उसपर दो लोग सवार थे।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान ट्रैक्टर चालक 35 वर्षीय मोहम्मद अल्ताफ और उसके सह-यात्री 42 वर्षीय खादिम हुसैन के तौर पर हुई है। उनके शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।