मणिपुर में विधानसभा चुनाव संबंधी हिंसा में 2 की मौत, भाजपा समर्थक की गोली मारकर हत्या, देशी बम विस्फोट

By अनिल शर्मा | Updated: March 5, 2022 14:23 IST2022-03-05T14:15:40+5:302022-03-05T14:23:40+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर में शनिवार को दूसरे चरण के मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले हिंसा भड़क उठी, जब एक भाजपा समर्थक की कथित तौर पर एक कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई।

two killed in election related violence during polling for assembly elections in Manipur | मणिपुर में विधानसभा चुनाव संबंधी हिंसा में 2 की मौत, भाजपा समर्थक की गोली मारकर हत्या, देशी बम विस्फोट

मणिपुर में विधानसभा चुनाव संबंधी हिंसा में 2 की मौत, भाजपा समर्थक की गोली मारकर हत्या, देशी बम विस्फोट

Highlightsमणिपुर में अंतिम चरण के मतदान के दौरान चुनाव संबंधी हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई पहली घटना थौबल जिले में और दूसरी सेनापति जिले में हुई

मणिपुरः मणिपुर में अंतिम चरण के मतदान के दौरान चुनाव संबंधी हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना थौबल जिले में और दूसरी सेनापति जिले में हुई।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर में शनिवार को दूसरे चरण के मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले हिंसा भड़क उठी, जब एक भाजपा समर्थक की कथित तौर पर एक कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। दूसरी तरफ भाजपा के एक निष्कासित नेता के आवास के बाहर एक देशी बम विस्फोट हुआ। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

 पुलिस अधिकारी ने बताया कि 25 वर्षीय एल अमुबा सिंह ने शनिवार तड़के यहां एक अस्पताल में गोली लगने से दम तोड़ दिया। एल अमुबा सिंह भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ तड़के तौबल जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता के आवास पर गए थे और उनसे कहा था कि प्रचार का निर्धारित समय समाप्त होने के बाद वह प्रचार करना बंद कर दें। अधिकारी ने कहा कि इस मुद्दे पर एक विवाद के दौरान, उन्होंने सिंह पर कथित रूप से गोली चला दी। गोली लगने के बाद जिले के एक अस्पताल में ले जाया गया और बाद में इंफाल में एक अन्य स्वास्थ्य सुविधा के लिए रेफर कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि जब सिंह को गोली मारी गई उस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी घायल हो गया है जिसे अभी गिरफ्तार किया जाना है। घटना के वक्त जमकर पथराव भी हुआ। 

आंकड़ों के मुताबिक, मणिपुर में शनिवार को सुबह 11 बजे तक 28.19 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 11 बजे तक चंदेल में 28.24 प्रतिशत, जिरीबाम में 32.68 प्रतिशत, थौबल में 29.55 प्रतिशत दर्ज किया गया। इस चरण के मतदान में छह जिलों के 22 निर्वाचन क्षेत्रों में 92 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला किया जाएगा।

मणिपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस चरण में थौबल, चंदेल, उखरूल, सेनापति, तामेंगलोंग और जिरीबाम जिलों में कुल 8.38 लाख मतदाता वोट डालने के पात्र हैं। सीईओ ने कहा कि चुराचांदपुर, कांगपोकपी और इंफाल पूर्वी जिलों के कुछ क्षेत्रों में जहां 28 फरवरी को पहले चरण के मतदान के दौरान ईवीएम को उपद्रवियों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया था, में भी मतदान शनिवार को होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

इस दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में तीन बार के मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह (कांग्रेस) और पूर्व डिप्टी सीएम गैखंगम गंगमेई (कांग्रेस) शामिल हैं। भाजपा ने 22 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 18, नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 11, जनता दल (यूनाइटेड) और नगा पीपुल्स फ्रंट ने 10-10 उम्मीदवार उतारे हैं। इनके अलावा 12 निर्दलीय और शिवसेना, राकांपा, भाकपा और अन्य दलों के उम्मीदवार भी इस चरण में चुनाव लड़ रहे हैं।

Web Title: two killed in election related violence during polling for assembly elections in Manipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे