हिमाचल प्रदेश: आईटीबीपी की जिप्सी सतलुज नदी में गिरी, दो जवान लापता, तलाश जारी
By सुमित राय | Updated: August 25, 2020 14:48 IST2020-08-25T14:38:50+5:302020-08-25T14:48:01+5:30
आईटीबीपी 17वीं बटालियन का एक जिप्सी हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में नदी में गिर गई, जिसके बाद से ड्राइवर समेत दो जवान गायब हैं।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में आईटीबीपी की जिप्सी सतलुज नदी में गिर गई। (फोटो सोर्स- एएनआई)
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के स्पीलो के समीप आईटीबीपी 17वीं बटालियन का एक जिप्सी सतलुज नहीं में गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से जिप्सी का ड्राइवर एक राइफलमैन गायब हैं। जानकारी के अनुसार आईटीबीपी की यह गाड़ी सीएचओ 1 जीएस 5408 आईटीबीपी रिकांगपिओ से हुर्लिंग की ओर जा रही थी। आशंका जताई जा रही है कि दोनों जवान नदी के तेज बहाव में बह गए होंगे।
किन्नौर जिले से एसपी एसआर राणा ने बताया, "आईटीबीपी की गाड़ी के सतलुज नदी में गिरने के बाद से आईटीबीपी के दो जवान गायब है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले एक राइफलमैन नीमा ढोढुप और ड्राइवर शामिल हैं।"
Two ITBP personnel including Rifleman Neema Dhondhup from Arunachal Pradesh and a driver missing after an ITBP vehicle rolled down into Sutlej river at Spilo in Kinnaur district: SR Rana, SP Kinnaur #HimachalPradeshpic.twitter.com/xVr9u3GPqU
— ANI (@ANI) August 25, 2020
एक हिमाचल और दूसरा अरुणाचल का जवान
घटना के वक्त वाहन में दो लोग सवार थे। एक कि पहचान कांस्टेबल प्रदीप कुमार पुत्र तुलसी घुमारवीं बिलासपुर हिमाचल प्रदेश व दूसरे की पहचान नीमा ढोढुप के रहने वाले हैं, जो अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले हैं।
लापता जवानों की तलाश जारी
हादसे के बाद वाहन सतलुज नदी के किनारे पर पहुंच गई है, लेकिन दोनों जवान अभी भी लापता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल और स्थानीय लोग वहां पहुंच गए थे। इसके बाद आईटीबीपी का एक दल भी घटनास्थल पहुंच गया और लापता जवान की तलाश कर रहे है।