आवासीय परिसर के दो पहरेदारों ने की युवक की हत्या

By भाषा | Updated: May 30, 2021 17:15 IST2021-05-30T17:15:42+5:302021-05-30T17:15:42+5:30

Two guards of the residential complex killed the young man | आवासीय परिसर के दो पहरेदारों ने की युवक की हत्या

आवासीय परिसर के दो पहरेदारों ने की युवक की हत्या

ठाणे, 30 मई ठाणे जिले के काशीमीरा इलाके में एक आवासीय परिसर में तैनात दो पहरेदारों ने 19 वर्षीय एक किशोर की कथित तौर पर हत्या कर दी। ये दोनों अभी फरार चल रहे हैं। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त अमित काले ने बताया कि शनिवार रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर दोनों का अभिषेक सिंह के साथ झगड़ा हुआ था। सिंह उसी आवासीय परिसर में रहता था, जहां ये दोनों तैनात थे।

उपायुक्त ने बताया, ‘‘ उन दोनों ने उस पर तेज धारदार हथियार से वार किया और घटनास्थल से फरार हो गए। सिंह की मौत इलाज के दौरान निकट के एक अस्पताल में हो गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two guards of the residential complex killed the young man

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे