झोपड़ी में आग लगने से दो किसानो की मौत

By भाषा | Updated: January 27, 2021 18:44 IST2021-01-27T18:44:57+5:302021-01-27T18:44:57+5:30

Two farmers died due to fire in a hut | झोपड़ी में आग लगने से दो किसानो की मौत

झोपड़ी में आग लगने से दो किसानो की मौत

एटा (उप्र), 27 जनवरी जिले के थाना कोतवाली जैथरा क्षेत्र के गांव पिपहरा में मंगलवार रात एक झोपड़ी में आग लगने से दो व्यक्तियों की झुलसकर मौत हो गयी। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

पुलिस ने बताया कि झोपड़ी में सो रहे 40 वर्षीय कारिंदा उर्फ कालीचरण और 35 वर्षीय राधेश्याम की झुलसकर मौत हो गयी। दोनों ही कृषि कार्य करते थे।

पुलिस क्षेत्रधिकारी (अलीगंज) अजय कुमार ने बताया कि बीती रात सर्दी से बचाव व तापने के लिए जलाई गयी लकड़ी से दो किसानों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि मौत के कारण की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two farmers died due to fire in a hut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे