अरुणाचल प्रदेश में तेल कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारियों का अपहरण

By भाषा | Updated: December 22, 2020 14:10 IST2020-12-22T14:10:53+5:302020-12-22T14:10:53+5:30

Two employees working in oil company in Arunachal Pradesh kidnapped | अरुणाचल प्रदेश में तेल कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारियों का अपहरण

अरुणाचल प्रदेश में तेल कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारियों का अपहरण

ईटानगर, 22 दिसंबर अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में बंदूकधारी बदमाशों ने तेल कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारियों का अपहरण कर लिया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) चुखु आपा ने बताया कि इन्नाओ के पास कुमचैखा स्थित एक ड्रिलिंग स्थल से किप्पो आयल एंड गैस इंफ्रास्ट्रक्चर में काम करने वाले एक ड्रिलिंग सुपरिटेंडेंट और एक रेडियो ऑपरेटर को सोमवार शाम को अगवा कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि मानभूम संरक्षित वन क्षेत्र से लगभग 14 बदमाशों ने कर्मचारियों का अपहरण कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने कहा, “संदेह है कि फिरौती के उद्देश्य से एनएससीएन (आईएम) या उल्फा संगठन ने अपहरण किया होगा।”

उन्होंने कहा कि फिरौती के लिए अभी तक कोई कॉल नहीं आई है।

उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने असम पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी है और सेना तथा अर्ध सैनिक बलों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two employees working in oil company in Arunachal Pradesh kidnapped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे