मथुरा में गौ-तस्करों से दो दर्जन गौवंश बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 9, 2021 09:18 PM2021-06-09T21:18:15+5:302021-06-09T21:18:15+5:30

Two dozen cows recovered from cow smugglers in Mathura, two accused arrested | मथुरा में गौ-तस्करों से दो दर्जन गौवंश बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

मथुरा में गौ-तस्करों से दो दर्जन गौवंश बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

मथुरा, नौ जून उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने गौवंश की तस्करी करने वाले गिरोह के कथित दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो दर्जन गौवंश को मुक्त कराया। पुलिस के अनुसार जिस वाहन में गौवंश को भरा गया था उसमें तीन जानवर मृत मिले।

पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान फिरोजाबाद के फरिहा थाना क्षेत्र निवासी लियाकत (25) व वजीर (20) के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से वृन्दावन से होकर यमुना पार क्षेत्र में बेचने के लिए ले जाए जा रहे करीब दो दर्जन गौवंश को मुक्त कराया गया है। सिंह ने कहा कि ये सभी पशु एक छोटे ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरे गए थे, जिससे तीन मवेशियों की मौत हो चुकी थी।

उन्होंने बताया, दोनों आरोपियों के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम की धारा 11 व गौवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5(क)/8 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two dozen cows recovered from cow smugglers in Mathura, two accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे