मप्र के निवाड़ी जिले के गांव में कुएं का दूषित पानी पीने से दो की मौत, 25 बीमार

By भाषा | Updated: August 19, 2021 22:36 IST2021-08-19T22:36:33+5:302021-08-19T22:36:33+5:30

Two died, 25 sick after drinking contaminated water from a well in a village in Niwari district of MP | मप्र के निवाड़ी जिले के गांव में कुएं का दूषित पानी पीने से दो की मौत, 25 बीमार

मप्र के निवाड़ी जिले के गांव में कुएं का दूषित पानी पीने से दो की मौत, 25 बीमार

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के जवारपुरा गांव में बृहस्पतिवार को एक कुएं का दूषित पानी पीने से एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य बीमार हो गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। पृथ्वीपुर प्रखंड के चिकित्सा अधिकारी एम के जैन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना जिला मुख्यालय से लगभग 32 दूर जवारपुरा गांव की है। उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी लक्ष्मण कुशवाहा (45) की गांव में मौत हो गई जबकि सात साल की एक बच्ची की मौत पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के अस्पताल में हुई। उन्होंने बताया कि कुंए का दूषित पानी पीने के बाद पीड़ितों ने उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत की। उन्होंने बताया कि 25 लोग बीमार पड़ गए जिसमें से कुछ का स्थानीय अस्पताल में और अन्य का गांव में उनके घरों में उपचार चल रहा है तथा पीड़ितों की हालत में सुधार हो रहा है। जैन ने कहा कि प्रभावित इलाके में तीन डॉक्टरों के एक दल को तैनात किया गया है। अधिकारी ने बताया कि गांव के लोगों को कुएं से पानी नहीं निकालने को कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two died, 25 sick after drinking contaminated water from a well in a village in Niwari district of MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PTI