उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से दो की मौत, 26 नये रोगी

By भाषा | Updated: August 28, 2021 21:53 IST2021-08-28T21:53:17+5:302021-08-28T21:53:17+5:30

Two die of Kovid-19 in Uttar Pradesh, 26 new patients | उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से दो की मौत, 26 नये रोगी

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से दो की मौत, 26 नये रोगी

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से दो लोगों की मौत हुई तथा मरने वालों की संख्या 22,807 हो गयी है। संक्रमण के 26 नये रोगी सामने आने से कुल रोगियों की संख्या 17,09,234 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक मरने वाले रोगियों में एक गाजीपुर व एक प्रयागराज का है।बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 45 रोगी ठीक हुए और इस तरह ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 16,86,128 हो गई है। प्रदेश में संक्रमण का उपचार करवा रहे रोगियों की संख्या 299 है।इससे पहले अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में संक्रमण में काफी कमी आने के बाद भी परीक्षण कम नहीं किये जा रहे हैं। गत एक दिन में कुल 2,17,109 नमूनों की जांच की गयी है तथा प्रदेश में अब तक कुल 7,17,38,692 नमूनों की जांच की जा चुकी है।प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में निगरानी एवं कोविड रोधी टीकाकरण का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को टीके की 30,00,680 खुराक लगायी गई जिसमें 5,89,18,523 पहली खुराक तथा 1,09,19,684 दूसरी खुराक लगायी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two die of Kovid-19 in Uttar Pradesh, 26 new patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Health Department