पुडुचेरी में कोरोना वायरस से दो की मौत, 102 नए मामले
By भाषा | Updated: November 10, 2020 15:18 IST2020-11-10T15:18:59+5:302020-11-10T15:18:59+5:30

पुडुचेरी में कोरोना वायरस से दो की मौत, 102 नए मामले
पुडुचेरी, 10 नवंबर पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 102 और मरीज सामने आए जिससे यहां मरीजों की कुल संख्या 36 हजार पर पहुंच गई है। वहीं, संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 102 हो गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बीते 24 घंटे में 3721 नमूनों का परीक्षण किया गया था जिसमें से 102 में संक्रमण की पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया कि 113 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।
कुमार के अनुसार प्रदेश में संक्रमित होने की दर 2.7 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत और संक्रमण से मुक्त होने की दर 95.35 फीसदी है।
उन्होंने बताया कि 3.44 लाख नमूनों की अबतक जांच की जा चुकी है।
निदेशक ने बताया कि 1071 मरीज फिलहाल उपचाराधीन हैं, जबकि 34,325 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।