आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे में दो की मौत, चार घायल

By भाषा | Published: November 24, 2018 04:29 PM2018-11-24T16:29:11+5:302018-11-24T16:29:11+5:30

बस को टोलकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया जिससे वे भी घायल हो गये। इस हादसे में दो की मौत हो गयी और चार घायल हैं जिनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Two dead, four injured in Agra-Lucknow expressway accident | आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे में दो की मौत, चार घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे में दो की मौत, चार घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे में दो की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गए है।

थाना फतेहाबाद प्रभारी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि बस लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी। टोल पर बस अनियंत्रित हो गयी और उसने पुलिस की जिप्सी को भी चपेट में ले लिया जिससे जिप्सी में बैठा पुलिसकर्मी घायल हो गया। 

बस को टोलकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया जिससे वे भी घायल हो गये। इस हादसे में दो की मौत हो गयी और चार घायल हैं जिनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इससे पहले कर्नाटक के मांडया जिले में शनिवार को एक बस नहर में गिर गई। इस दुर्घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई । मृतकों में ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं। दुर्घटना पांडवपुरा तालुका के कंकणमरदी में दोपहर के आसपास हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुका है और बचाव कार्य जारी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बस मांडया से पांडवपुरा जा रही थी और नहर में गिरने के बाद पानी में डूब गई । उन्होंने बताया कि मृतकों में ज्यादातर स्कूल के बच्चे हैं जो स्कूल से वापस लौट रहे थे। इस बीच, मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने इस दुर्घटना पर शोक जताया और वे तत्काल दुर्घटनास्थल रवाना हो गए।

Web Title: Two dead, four injured in Agra-Lucknow expressway accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे