सांसदों, विधायकों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन शनिवार से, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

By IANS | Published: March 9, 2018 11:48 PM2018-03-09T23:48:20+5:302018-03-09T23:48:20+5:30

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को बताया कि विकास के मुद्दों को लेकर शनिवार से सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू होने जा रहा है।

two day national conference of mps and legislator from saturday | सांसदों, विधायकों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन शनिवार से, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

सांसदों, विधायकों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन शनिवार से, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली(9 मार्च): लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को बताया कि विकास के मुद्दों को लेकर शनिवार से सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। 'वी फॉर डेवलपमेंट' की थीम पर आधारित इस सम्मेलन का आयोजन संसद के केंद्रीय कक्ष में किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इसका उद्घाटन करेंगे। 

संसदीय समूह की ओर से आयोजित इस सम्मेलन का मकसद देशभर के सांसदों, विधान पार्षदों और विधायकों को अपने अनुभव साझा करने, एक दूसरे से सीखने और टिकाऊ विकास के लक्ष्यों (एसडीजी) के आलोक में विकास के मुद्दों पर नजरिया विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। 

सम्मेलन उन प्रतिनिधियों को खास अवसर प्रदान करता है जिनके क्षेत्रों में विकास की बड़ी संभावनाएं व आकांक्षाएं हैं। इस मौके पर विकास प्रक्रिया और संसाधनों के अधिकतम उपयोग में विधायिका के सदस्यों की भूमिका पर चर्चा होगी। सम्मेलन के समापन सत्र में उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और वित्तमंत्री अरुण जेटली शिरकत करेंगे।

लोकसभा सचिवालय ने हर राज्य की विधानसभा से छह विधायकों और विधान परिषद से तीन विधान पार्षदों को आमंत्रित किया है। लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि कुछ राज्यों से अधिक विधायक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 

लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में नई सरकार बनाने वाले राज्य त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड और तेलंगाना सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।  पिछले साल 2017 में पहला राष्ट्रीय सम्मेलन 'वुमैन लेजिस्लेटर्स : बिल्डिंग रिसर्जेट इंडिया' विषय आयोजित हुआ था।

Web Title: two day national conference of mps and legislator from saturday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे