गिरिडीह में ठगी के पांच लाख रुपये के साथ दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 2, 2021 21:39 IST2021-09-02T21:39:25+5:302021-09-02T21:39:25+5:30

Two cyber criminals arrested with five lakh rupees for cheating in Giridih | गिरिडीह में ठगी के पांच लाख रुपये के साथ दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह में ठगी के पांच लाख रुपये के साथ दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

झारखंड के गिरिडीह जिले की साइबर थाना पुलिस ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आज दो साइबर अपराधियों को फर्जी सिम कार्ड और पांच लाख रुपये की ठगी की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। साइबर पुलिस उपाधीक्षक संदीप सुमन सौम्य प्रियदर्शी ने आज शाम संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बेंगाबाद के सोनबाद से एक साइबर अपराधी सिंटू मंडल को गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर दिलदार अंसारी को पकड़ा गया है। पुलिस ने सिंटू के पास से नकद एक लाख 75 हजार रुपये बरामद किए हैं जबकि ठगी किया हुआ तीन लाख 31 हजार रुपये बैंक में फ्रीज करवा दिया है। उन्होंने बताया कि ये लोग ऑनलाइन ठगी करते थे । पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि देवघर का व्यक्ति इन्हें फर्जी सिम उपलब्ध कराता था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनलोगों के पास से दो मोटरसाइकिल, आठ सिम कार्ड, आधार कार्ड , पैन कार्ड जब्त किये हैं और इनके तीन बैंक खाते जब्त किये गये हैं। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two cyber criminals arrested with five lakh rupees for cheating in Giridih

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Dildar Ansari