उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल, नक्सली साहित्य बरामद

By भाषा | Updated: February 11, 2021 15:42 IST2021-02-11T15:42:51+5:302021-02-11T15:42:51+5:30

Two CRPF jawans injured in encounter with militants, Naxalite literature recovered | उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल, नक्सली साहित्य बरामद

उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल, नक्सली साहित्य बरामद

बोकारो, 11 फरवरी झारखंड के बोकारो जिले के जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के टूटी झरिया, झुमरा पहाड़ के जंगल के पास बुधवार देर रात्रि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में नक्सली शिविर लगाकर नक्सली घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने इस इलाके की घेराबंदी की ।

सूत्रों ने बताया कि लगभग 50 की संख्या में उपस्थित उग्रवादियों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया जिसमें सीआरपीएफ के सत्येंद्र सिंह और विष्णु सिंह नामक दो सिपाही घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इस बीच पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने सीआरपीएफ और पुलिस को देखते ही गोलीबारी करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि काफी देर तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two CRPF jawans injured in encounter with militants, Naxalite literature recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे