आईआईएससीओ इस्पात संयंत्र में जहरीली गैस से दम घुटने से दो अनुबंधित श्रमिकों की मौत
By भाषा | Updated: June 3, 2021 00:24 IST2021-06-03T00:24:36+5:302021-06-03T00:24:36+5:30

आईआईएससीओ इस्पात संयंत्र में जहरीली गैस से दम घुटने से दो अनुबंधित श्रमिकों की मौत
बर्नपुर (पश्चिम बंगाल), दो जून पश्चिम बंगाल के बर्नपुर में बुधवार को सरकारी सेल कंपनी के आईआईएससीओ इस्पात संयंत्र में रखरखाव कार्य के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से दो श्रमिकों की मौत हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि करीब तीन बजे बैटरी नंबर 11 के सल्फर टैंक की सफाई के दौरान अनुबंधित श्रमिकों --बबन सरकार एवं सुमन विश्वास की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि संयंत्र के कर्मी सुरक्षा आवरण में अंदर गये और फिर दोनों को बाहर निकाला गया । आईआईएससीओ अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दोनों स्थानीय थे।
सेल के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद संयंत्र में काम नहीं चल रहा है। विस्तृत जांच के लिए एक जांच समिति बनायी गयी है।
इस घटना के बाद इंटक ने प्रदर्शन किया। इंटक नेता हरजीत सिंह ने कहा कि प्रबंधन को इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को समुचित मुआवजा देना होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।