शराब तस्कर की मदद करने के आरोप में दो दारोगा निलंबित, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
By भाषा | Updated: May 6, 2021 19:33 IST2021-05-06T19:33:51+5:302021-05-06T19:33:51+5:30

शराब तस्कर की मदद करने के आरोप में दो दारोगा निलंबित, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
हापुड़़़, छह मई उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में पूर्व में पकड़े गए शराब तस्करों की मदद करने के आरोप में दो दारोगा को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौर ने निलंबित कर दिया है जबकि दो चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इसेकी जानकारी दी ।
पुलिस अधीक्षक ने बताा कि थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच पिलखुवा के क्षेत्राधिकारी को सौंपी है।
अधिकारी ने बताया कि तस्करों की मदद करने के आरोप में बाबूगढ़ में तैनात
दारोगा सुरेश कुमार तथा दरोगा प्रमोद कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में बाबूगढ़ के थाना प्रभारी ओमकार गंगवार के खिलाफ विभागीय जांच कराई जा रही है जो पिलखुओ के क्षेत्राधिकारी डॉ. तेजवीर सिंह करेंगे।
अधिकारी ने बताया कि सिंह को सात दिन के अंदर जांच रिपोर्ट देने के लिये कहा गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त चौकी प्रभारी कुचेसर चौपला सुमित कुमार व दोयमी पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्रपाल शर्मा को लाइन हाजिर किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।