जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में आग लगने से दो बच्चों की मौत

By भाषा | Updated: July 17, 2021 15:25 IST2021-07-17T15:25:37+5:302021-07-17T15:25:37+5:30

Two children killed in fire in Jammu and Kashmir's Banihal | जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में आग लगने से दो बच्चों की मौत

जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में आग लगने से दो बच्चों की मौत

बनिहाल (जम्मू-कश्मीर), 17 जुलाई जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार को एक घर में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

उन्होंने बताया कि मैतरा-राजगढ़ इलाके में राजेश कुमार के घर में एलपीजी सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लगी। उन्होंने कहा कि घर के सदस्य आग में फंस गए। पुलिस और अग्निशमन दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

उन्होंने बताया कि सत्या देवी (30) और उनके तीन बच्चों -- साहिल (5), सौरभ (3) और गौरव (3) घटना में जख्मी हो गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि साहिल और सौरभ की मौत हो गई जबकि सत्या और गौरव का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two children killed in fire in Jammu and Kashmir's Banihal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे