कर्नाटक में वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के दो मामले सामने आए

By भाषा | Updated: June 23, 2021 22:39 IST2021-06-23T22:39:42+5:302021-06-23T22:39:42+5:30

Two cases of delta plus form of virus were reported in Karnataka | कर्नाटक में वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के दो मामले सामने आए

कर्नाटक में वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के दो मामले सामने आए

बेंगलुरु, 23 जून कर्नाटक में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के दो मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इसके अलावा, बेंगलुरु के नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज में तमिलनाडु से भेजे गए एक नमूने में भी डेल्टा प्लस स्वरूप की पुष्टि हुई है।

सुधाकर ने कहा, '' 23 जून तक कर्नाटक में डेल्टा प्लस स्वरूप का एक और मामला सामने आया है। कल मैसूर में एक मामला पाया गया था जबकि आज बेंगलुरु में डेल्टा प्लस स्वरूप का एक मामला सामने आया है। इसके साथ ही अब तक कर्नाटक में वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के दो मामले सामने आ चुके हैं।''

उन्होंने कहा कि बेंगलुरु के मरीज को पृथक-वास में रखा गया है और उसका उपचार जारी है।

सुधाकर ने संवाददाताओं से कहा कि मैसूर में पाए गए डेल्टा प्लस स्वरूप वाले मरीज को पृथक-वास में रखा गया है। हालांकि, उसमें बीमारी के लक्षण सामने नहीं आए हैं और उसके संपर्क में आए लोगों में भी कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two cases of delta plus form of virus were reported in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे