जमीन विवाद में दो भाईयों ने सिपाही की हत्या की

By भाषा | Updated: July 28, 2021 19:40 IST2021-07-28T19:40:47+5:302021-07-28T19:40:47+5:30

Two brothers killed soldier in land dispute | जमीन विवाद में दो भाईयों ने सिपाही की हत्या की

जमीन विवाद में दो भाईयों ने सिपाही की हत्या की

भदोही (उप्र), 28 जुलाई जिले में पड़ोसियों के बीच ज़मीन विवाद में दो भाइयों ने एक सिपाही की हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार एक पक्ष का समर्थन करने गए कथित रूप से हेड कांस्टेबिल की दो सगे भाइयों ने हत्या कर दी । तब हेडकांस्टेबल कथित रूप से शराब के नशे में था तथा वह गाली गलौज और महिलाओं से अभद्र व्यववहार कर रहा था। मृतक हेड कांस्टेबिल फूल चन्द मिश्रा (58) प्रयागराज जिले का निवासी था और वर्तमान में जौनपुर जिले के सुरेरी थाना पर तैनात था । वह ड्यूटी छोड़कर अपने दो साथी अनिल सिंह ,मृत्युंजय मिश्रा को लेकर यहाँ ज्ञानपुर थानाक्षेत्र के सरपतहा आया था।

प्रभारी निरीक्षक सत्य नारायण मिश्रा ने बुधवार को बताया की सरपतहा में कैलाश दूबे और बाल केश दूबे के बीच ज़मीन को लेकर विवाद था तथा कैलाश दूबे के पक्ष में हेड कांस्टेबिल फूल चन्द मिश्रा, अनिल सिंह और मृत्युंजय मिश्रा तीनो शराब के नशे में सोमवार रात यहाँ आकर बालकेश दूबे और उनके उनके परिवार वालों गंदी गंदी गाली देते हुए हंगामा कर रहे थे ।

पुलिस ने बताया कि जब वे घर की औरतों के साथ गलत हरकत करने लगे तभी बालकेश के दो लड़कों विपिन दूबे और राहुल दूबे ने भैंस बाँधने वाले खूंटा से फूल चन्द मिश्रा के सिर के कई वार कर दिए, इस बीच उसके दोनों साथी भाग गए। पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबिल फूल चन्द मिश्रा को पुलिस ने यहाँ एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ बुधवार को सुबह उसकी मौत हो गई।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया इस मामले में मृतक की बेटी नीतू मिश्रा की तहरीर पर विपिन और राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two brothers killed soldier in land dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे