सहारनपुर में दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर, चार की मौत

By भाषा | Updated: May 16, 2021 18:58 IST2021-05-16T18:58:06+5:302021-05-16T18:58:06+5:30

Two bikes collide face to face in Saharanpur, four killed | सहारनपुर में दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर, चार की मौत

सहारनपुर में दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर, चार की मौत

सहारनपुर, 16 मई उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर होने से चार युवकों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शनिवार शाम को थाना देहात कोतवाली के अन्तर्गत चिलकाना रोड पर खताखेडी निवासी नदीम और अफजाल अपनी बाइक से चिलकाना की ओर जा रहे थे तभी सामने से तेज गति से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर अजीत और अमन सवार थे।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइको के परखचे उड़ गये और दोनों बाइको पर सवार चारों युवक इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गये ।

शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को तुरन्त ही जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया ।

शर्मा ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने बिना किसी कार्यवाही के शवों को अपनी सुपुदर्गी में ले लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two bikes collide face to face in Saharanpur, four killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे