तयब मेहता की दो कलाकृतियों की होगी नीलामी

By भाषा | Updated: December 18, 2021 15:39 IST2021-12-18T15:39:07+5:302021-12-18T15:39:07+5:30

Two artifacts of Tyab Mehta will be auctioned | तयब मेहता की दो कलाकृतियों की होगी नीलामी

तयब मेहता की दो कलाकृतियों की होगी नीलामी

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर भारतीय आधुनिकतावादी तयब मेहता की दो कलाकृतियों की अष्टगुरु नीलामी संस्थान की आगामी मॉर्डन इंडियन आर्ट सेल में नीलामी होगी। यह नीलामी 27-28 दिसंबर को प्रस्तावित है जिसमें प्रशंसकों को भारत के महान चित्रकारों एमएफ हुसैन, एफएन सूजा और कृष्ण खन्ना की कलाकृतियों को भी अपना बनाने का मौका मिलेगा। यह घोषणा ऑनलाइन नीलामी करने वाली संस्था अष्टगुरु ने की है।

अष्टगुरु के उपाध्यक्ष सन्नी चंद्रमणि ने बताया, ‘‘ हमारे संग्रहकर्ताओं द्वारा संग्रहित कृतियों में महान कलाकारों तयब मेहता, रामेश्वर ब्रूटा, गणेश पाइन, एमएफ हुसैन, एमवी धुरंधर, एनएस बेंद्रे, एफएन सूजा की कृति शामिल हैं और इन्हें प्रस्तुत कर बहुत खुशी हो रही है। हमारी नीलामी में अन्य कलाकृतियों के अलावा तयब मेहता की दो कलाकृतिया लॉट संख्या 14 और 35 भी है, जो पहली बार नीलामी के लिए रखी गई है।’’

उन्होंने बताया कि तयब मेहता की ‘ फिगर विथ बर्ड’ और ‘डायगोनल’ नामक कलाकृति की नीलामी की जा रही है। ‘फिगर विथ बर्ड’ की अनुमानित कीमत करीब 14 से 16 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two artifacts of Tyab Mehta will be auctioned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे