ठाणे के मंदिर में चोरी के मामले में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 9, 2021 13:43 IST2021-02-09T13:43:01+5:302021-02-09T13:43:01+5:30

Two arrested for theft in Thane temple | ठाणे के मंदिर में चोरी के मामले में दो गिरफ्तार

ठाणे के मंदिर में चोरी के मामले में दो गिरफ्तार

ठाणे, नौ फरवरी महाराष्ट्र में ठाणे के एक मंदिर में नकद और 50,000 रुपये कीमत के गहने चुराने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पांच फरवरी को पिम्परी गांव में स्थित एक मंदिर में हुई।

सहायक पुलिस आयुक्त नीता पडवी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने गांव और आसपास के इलाकों में लगे कम से कम 30 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पड़ोसी नवी मुंबई के खारघर से रविवार को 25 और 28 वर्षीय दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चुराया गया नकद और गहने बरामद कर लिए।

अधिकारी ने बताया कि जुर्म को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए ऑटो-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for theft in Thane temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे