दिल्ली हवाई अड्डे पर 1.3 किलोग्राम सोने की तस्करी के मामले में दो गिरफ्तार: सीमा शुल्क विभाग्

By भाषा | Updated: June 25, 2021 18:25 IST2021-06-25T18:25:54+5:302021-06-25T18:25:54+5:30

Two arrested for smuggling 1.3 kg gold at Delhi airport: Customs | दिल्ली हवाई अड्डे पर 1.3 किलोग्राम सोने की तस्करी के मामले में दो गिरफ्तार: सीमा शुल्क विभाग्

दिल्ली हवाई अड्डे पर 1.3 किलोग्राम सोने की तस्करी के मामले में दो गिरफ्तार: सीमा शुल्क विभाग्

नयी दिल्ली, 25 जून सीमा शुल्क विभाग ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 1.3 किलोग्राम सोने की तस्करी की कोशिश के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सोना मिक्सर ग्राइंडर में छुपाकर रखा गया था, जिसकी कीमत करीब 63 लाख रुपये बताई गई है। शुक्रवार को जारी एक बयान से यह जानकारी मिली है।

सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान में बताया कि बुधवार को दुबई से यहां पहुंचे एक यात्री को रोका गया और उसके थैले की गहन एक्स-रे जांच में एक मिक्सर-ग्राइंडर मिला और उसे तोड़ने पर उसमें से चांदी की लेप चढ़े सोने के चार टुकड़े बरामद हुए, जिसका वजन 1.3 किलोग्राम है और जिसकी कीमत क़रीब 62.68 लाख रुपये है।

बयान में बताया गया कि सोना जब्त कर लिया गया। यात्री और इसे हासिल करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for smuggling 1.3 kg gold at Delhi airport: Customs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे