अवैध शराब बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 20, 2021 13:46 IST2021-05-20T13:46:49+5:302021-05-20T13:46:49+5:30

Two arrested for selling illegal liquor | अवैध शराब बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार

अवैध शराब बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार

नोएडा, 20 मई नोएडा जिले में थाना इकोटेक- प्रथम पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 135 पव्वा देसी शराब तथा 17 कैन बियर की बरामद की गई है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना ईकोटेक- 3 पुलिस ने चुहड़पुर गांव के शराब के ठेके के पास से बृजेश पुत्र ओमप्रकाश, निवासी घंगोला तथा नीरज पुत्र सुरेश, निवासी कासगंज को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 135 पव्वे देशी शराब तथा 17 केन बीयर की बरामद की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी चुहड़पुर गांव के पास स्थित शराब के ठेके के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे थे।

पांडे ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for selling illegal liquor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे