उप्र के मुजफ्फरनगर में हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 30, 2021 10:40 IST2021-08-30T10:40:29+5:302021-08-30T10:40:29+5:30

उप्र के मुजफ्फरनगर में हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में सोमवार को पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। मंसूरपुर पुलिस थाने के प्रभारी एस पी सिंह ने आज यहां बताया कि मीनू कुमार का शव यहां 28 अगस्त को रेल की पटरी पर मिला था। हत्या के इस मामले में सोमवार को लाचेड़ा गांव से अरुण कुमार और उसके दोस्त जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अरुण कुमार ने पुलिस को बताया कि मीनू कुमार ने उसकी बहन का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया, जिसकी वजह से उसने उसकी हत्या की साजिश रची।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।