कोविड-19 के उपचार में उपयोगी इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 4, 2021 13:21 IST2021-05-04T13:21:56+5:302021-05-04T13:21:56+5:30

Two arrested for black marketing of injections useful in treatment of Kovid-19 | कोविड-19 के उपचार में उपयोगी इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दो लोग गिरफ्तार

कोविड-19 के उपचार में उपयोगी इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दो लोग गिरफ्तार

नोएडा, चार मई नोएडा पुलिस ने कोविड-19 के मरीजों के उपचार में उपयोगी इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर 29 के पास से मंगलवार सुबह रवि तथा जुनैद को गिरफ्तार किया।

चौहान ने बताया कि दोनों आरोपी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली दवा एस्पमार की कालाबाजारी कर रहे थे। ये लोग 80 हजार रुपये में एक इंजेक्शन बेच रहे थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के पास से इंजेक्शन की शीशी बरामद की गयी है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग कई दिनों से जरूरी दवाओं की कालाबाजारी कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for black marketing of injections useful in treatment of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे