प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 27, 2020 22:18 IST2020-12-27T22:18:47+5:302020-12-27T22:18:47+5:30

Two accused of murdering property dealer arrested | प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

आगरा, 27 दिसंबर आगरा में थाना सदर के अंतर्गत राजपुर चुंगी, राजेश्वर मंदिर के पास हुए प्रॉपर्टी डीलर हरेश पचौरी की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बबलू कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में रविवार को बताया कि पचौरी की हत्या जमीन के विवाद को लेकर हुई थी।

उन्होंने बताया कि हत्या के आरोपियों सुनील, विष्णु प्रकाश रावत को गिरफ्तार किया है और इन आरोपियों के पास से हत्या के दौरान इस्तेमाल स्कूटी और मोबाइल बरामद किया गया है।

पचौरी की 19 दिसंबर की दोपहर में सरेआम हत्या कर दी गई थी । हत्या की यह वारदात पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

पुलिस को इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता भानुप्रताप मुद्गल और दो फरार शूटरों की त तलाश है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two accused of murdering property dealer arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे