पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोकशी को दो आरोपी घायल

By भाषा | Updated: December 10, 2020 12:13 IST2020-12-10T12:13:21+5:302020-12-10T12:13:21+5:30

Two accused Gokshi injured in an encounter with police | पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोकशी को दो आरोपी घायल

पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोकशी को दो आरोपी घायल

मेरठ (उप्र), 10 दिसंबर मेरठ जिले में पुलिस के साथ बृहस्पतिवार सुबह मुठभेड़ के दौरान गोकशी के दो आरोपी घायल हो गए।

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, किठौर थाना पुलिस को खुफिया सूचना प्राप्त हुई कि कुछ गोतस्कर एक बछड़े को राधना के जंगल की तरफ ले जा रहे हैं। पुलिस जब राधना से इन्द्रपुरा रोड के किनारे पहुंची तो अभियुक्तों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।

प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में नौशाद (28) और भूरे घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मौके से एक नाबालिग किशोरी को महिला उपनिरीक्षक ने हिरासत में लिया और आरोपियों के अन्य साथी घटनास्थल के फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से हथियार बरामद हुआ है।

घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं

सुशील कुमार,मेरठ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two accused Gokshi injured in an encounter with police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे