बिजनौर में राहगीरों से लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 16, 2021 16:56 IST2021-07-16T16:56:11+5:302021-07-16T16:56:11+5:30

Two accused arrested in the case of robbery from passers-by in Bijnor | बिजनौर में राहगीरों से लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर में राहगीरों से लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर, 16 जुलाई उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे पुलिस ने राहगीरों से लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से दो तमंचे, बाइक और लूट के सामान बरामद किये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि थाना किरतपुर के मोचीपुरा मार्ग पर तीन जुलाई को एक शिक्षिका नीलम रानी विद्यालय से घर लौट रही थीं तभी बाइक सवार दो बदमाश उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। वहीं 11 जुलाई को सुमित नाम के एक व्यक्ति और उसकी पत्नी से किरतपुर थाना क्षेत्र में दूधली मार्ग पर तीन बाइक सवार बदमाश सोने की बाली, पायल और एक हजार रुपये की नकदी लूट कर फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम किरतपुर के खटिया पुलिया के पास दो बदमाशों का पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर जाहिद और शिबू को दो तमंचे, एक जोड़ी पायल, कान की बाली और लूट में इस्तेमाल बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनके एक और साथी की तलाश कर रही है। इन आरोपियों पर जिले में कई मामले दर्ज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two accused arrested in the case of robbery from passers-by in Bijnor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे