एटीएम से लोगों के पैसे निकालने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 17, 2021 02:32 PM2021-04-17T14:32:17+5:302021-04-17T14:32:17+5:30

Two accused arrested for withdrawing money from ATMs | एटीएम से लोगों के पैसे निकालने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

एटीएम से लोगों के पैसे निकालने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर (मप्र), 17 अप्रैल जबलपुर पुलिस ने धोखाधड़ी कर विभिन्न एटीएम से लोगों के 92.39 लाख रूपये निकालने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को दी।

नगर पुलिस अधीक्षक (ओमती) आर डी भारद्वाज ने बताया कि शाकिर हुसैन (30) एवं इंजमाम उल हक (24) को धोखाधड़ी कर एटीएम से 92.39 लाख रूपये निकालने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों हरियाणा के नूह जिले के निवासी हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन अन्य आरोपी मोहम्म्द हुसैन, अजहरूद्दीन एवं शमीम फरार हैं। वे तीनों भी हरियाणा के रहने वाले हैं।

भारद्वाज ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों से विभिन्न बैंकों के 86 एटीएम कार्ड, तीन पैन कार्ड, तीन आधार कार्ड, एक चेक बुक, 11,500 रूपये नकद एवं तीन मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं।

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंधक हरीश कुमार की शिकायत पर की गई है।

भारद्वाज ने बताया कि आरोपियों ने इसी साल दो अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच एसबीआई के विभिन्न एटीएम से ये पैसे 134 बार में निकाले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two accused arrested for withdrawing money from ATMs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे