दहेज हत्या मामले में दो साल से फरार दो आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 19, 2021 13:56 IST2021-05-19T13:56:15+5:302021-05-19T13:56:15+5:30

Two accused absconding for two years arrested in dowry murder case | दहेज हत्या मामले में दो साल से फरार दो आरोपी गिरफ्तार

दहेज हत्या मामले में दो साल से फरार दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, 19 मई । दहेज हत्या के मामले में करीब दो साल से फरार चल रही एक महिला समेत दो लोगों को थाना बिसरख पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सुबोध त्यागी पुत्र धर्मवीर निवासी (निवासी विजय नगर, गाजियाबाद) तथा उनकी पत्नी श्रीमती निर्दोष को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ वर्ष 2020 में थाना बिसरख में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। तब से दोनों आरोपी फरार थे।

अपर उपायुक्त ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस मामले में मृत महिला के पति की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two accused absconding for two years arrested in dowry murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे