किसान आंदोलन, बजट की आलोचना पर ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए गए: माकपा नेता

By भाषा | Published: February 2, 2021 01:22 AM2021-02-02T01:22:07+5:302021-02-02T01:22:07+5:30

Twitter accounts blocked on Kisan agitation, budget criticism: CPI (M) leader | किसान आंदोलन, बजट की आलोचना पर ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए गए: माकपा नेता

किसान आंदोलन, बजट की आलोचना पर ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए गए: माकपा नेता

कोलकाता, एक फरवरी माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय बजट की तुलना एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से करने के बाद, उनके ट्विटर अकाउंट को दिन में निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि राजग सरकार को आलोचना बर्दाश्त नहीं होती है।

उन्होंने किसान आंदोलन से निपटने के तरीकों को लेकर केंद्र की आलोचना की।

सलीम ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र के आईटी विभाग के इशारे पर कई लोगों के साथ उनका अकाउट भी अस्थायी रूप से ब्लॉक किया गया।

सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को 250 हैंडल और पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा जिसके बाद ट्विटर ने कई अकाउंट और ट्वीट को ब्लॉक कर दिया था, जिनमें किसान आंदोलन से संबंधित "गलत और भड़काऊ सामग्री" थी।

उन्होंने कहा, "मेरी जानकारी के अनुसार, देश में मेरे सहित 250 ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए गए थे।"

उन्होंने कहा कि हालांकि, पोस्ट देश के बाहर हर जगह दिखाई दे रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Twitter accounts blocked on Kisan agitation, budget criticism: CPI (M) leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे