केजरीवाल सरकार के मंत्री का ट्विटर अकाउंट हैक, गौतम का दावा-धार्मिक प्रतीक संबंधी ट्वीट किए गए

By भाषा | Published: November 22, 2019 12:06 PM2019-11-22T12:06:33+5:302019-11-22T12:07:58+5:30

दिल्ली सरकार के मंत्री गौतम ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव 2020 से पहले आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश.

Twitter Account Hacked, Claims Delhi Minister | केजरीवाल सरकार के मंत्री का ट्विटर अकाउंट हैक, गौतम का दावा-धार्मिक प्रतीक संबंधी ट्वीट किए गए

राजेंद्र कुमार गौतम (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में अगले साल जनवरी में विधानसभा चुनाव होने वाला है.पानी के मुद्दे पर फिलहाल केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में टकराव चल रहा है.

दिल्ली के सामाजिक न्याय मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार को दावा किया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को ‘‘नुकसान’’ पहुंचाने के लिए उनके अकाउंट से ‘‘धार्मिक प्रतीक संबंधी ट्वीट’’ किए गए। ‘आप’ नेता ने ट्वीट किया, ‘‘मैं इस संबंध में आगे कार्रवाई करूंगा। मैं हर धर्म का आदर करता हूं।’’ 

Web Title: Twitter Account Hacked, Claims Delhi Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे