उत्तर प्रदेशः ट्यूबवेल ऑपरेटर की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक, एसटीएफ ने गिरोह के 11 लोग पकडे़

By भाषा | Published: September 3, 2018 07:20 PM2018-09-03T19:20:44+5:302018-09-03T19:21:41+5:30

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित ट्यूबवेल ऑपरेटरों की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने से राज्य एक बार फिर सुर्खियों में है।

Tubewell operator's exam question paper leak, STF detained 11 gang members | उत्तर प्रदेशः ट्यूबवेल ऑपरेटर की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक, एसटीएफ ने गिरोह के 11 लोग पकडे़

उत्तर प्रदेशः ट्यूबवेल ऑपरेटर की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक, एसटीएफ ने गिरोह के 11 लोग पकडे़

लखनऊ, तीन सितंबरः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित ट्यूबवेल ऑपरेटरों की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने से राज्य एक बार फिर सुर्खियों में है। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को 11 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें पेपर लीक करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड भी शामिल है। पेपर लीक प्रकरण में प्रश्न पत्र की बुकलेट के लिए हर एक व्यक्ति से सात लाख रुपये का सौदा तय हुआ था।

प्रदेश में पिछले एक दशक के दौरान मेडिकल, इंजीनियरिंग, बीएड और अन्य कुछ प्रतियोगी परीक्षाएं भी पेपर लीक होने की वजह से सुर्खियां बन चुकी हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने हालांकि कहा कि जब भी कोई पश्नपत्र लीक हुआ है तो जानकारी मिलने के 24 घंटे में ही उसका पर्दाफाश किया गया है। यूपी एसटीएफ ने ट्यूबवेल ऑपरेटरों की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में सभी 11 आरोपियों को मेरठ से पकड़ लिया है। इनमें से पांच लोग अभ्यर्थी हैं। 

एसटीएफ ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार लोगों के पास से तीन हाथ से लिखी उत्तर पुस्तिकाएं, पांच प्रवेश पत्र, 13 मोबाइल फोन और एक लाख 48 हजार रूपये नकद बरामद हुए हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड सचिन अमरोहा का रहने वाला है। उसने पूछताछ के दौरान माना कि पिछले दो साल से वह विभिन्न परीक्षाओं के पर्चे लीक कराता रहा है।

इससे पहले 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से 51 लोगों को पकड़ा था। ये सभी सहायक शिक्षक की भर्ती परीक्षा के दौरान नकल कराने में मदद कर रहे थे। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में ‘सॉल्वर’ (सवालों का जवाब देने वाले) के माध्यम से पर्चा हल करने वाले गिरोह के 19 लोग गिरफ्तार हुए थे। ‘सॉल्वरों’ के पास स्पाई माइक्रोफोन जैसे हाई टेक उपकरण थे।

Web Title: Tubewell operator's exam question paper leak, STF detained 11 gang members

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे