दबाव बनाने की कोशिश : आपत्तिजनक भाषा को लेकर दर्ज प्राथमिकी पर संजय राउत ने कहा
By भाषा | Updated: December 13, 2021 21:29 IST2021-12-13T21:29:19+5:302021-12-13T21:29:19+5:30

दबाव बनाने की कोशिश : आपत्तिजनक भाषा को लेकर दर्ज प्राथमिकी पर संजय राउत ने कहा
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में दिल्ली पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने के एक दिन बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि यह कदम उन पर ‘‘दबाव बनाने की कोशिश’’ है क्योंकि जिस शब्द पर सवाल उठाया जा रहा है उसका मतलब केवल “ बेवकूफ’’ होता है।
राउत ने प्राथमिकी का जिक्र करते हुए एक ट्वीट में कहा कि हिंदी शब्दकोशों के अनुसार संबंधित शब्द का अर्थ "बेवकूफ" होता है। उन्होंने कहा, "इसके बावजूद अगर कोई मामला दर्ज किया जाता है तो यह मुझ पर दबाव बनाने के अलावा और कुछ नहीं है। कुछ भाजपा नेताओं ने महिला नेताओं के खिलाफ अधिक आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है, लेकिन उनके खिलाफ ऐसी प्राथमिकी के बारे में नहीं सुना।"
राज्यसभा सदस्य राउत ने दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले पर आपत्ति जताई और कहा कि यह ऐसा ही है जैसा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (एसएसआर) से जुड़े मामले में किया गया था।
राउत ने कहा, "यह एसएसआर मामले के समान है जहां पटना पुलिस ने मुंबई में जो हुआ उसके बारे में मामला दर्ज किया था।"
कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने राउत का बचाव किया और 1957 में प्रकाशित एवं प्रसिद्ध कोशकार श्रीपद जोशी द्वारा संकलित हिंदी-मराठी-हिंदी शब्दकोश 'अभिनव शब्दकोश' के प्रासंगिक पृष्ठों की तस्वीरें पोस्ट कीं।
राउत के खिलाफ दिल्ली में मामला तब दर्ज किया गया जब भाजपा नेता दीप्ति रावत भारद्वाज ने शिकायत की कि शिवसेना नेता ने एक टीवी साक्षात्कार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्यों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें धमकी दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।