MP: तेज रफ्तार ट्रक चाय की दुकान में घुसा, कुचलने से आठ लोगों की मौत और 4 घायल
By रामदीप मिश्रा | Updated: February 21, 2018 13:55 IST2018-02-21T13:45:54+5:302018-02-21T13:55:34+5:30
यह हादसा जबलपुर के बरेला गांव में बुधवार सुबह हुआ। ट्रक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी और चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद ट्रक सड़क किनारे बनी चाय की दुकान और एक घर में जा घुसा।

MP: तेज रफ्तार ट्रक चाय की दुकान में घुसा, कुचलने से आठ लोगों की मौत और 4 घायल
भोपाल, 21 फरवरीः मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें आठ लोगों की जिंदगी खत्म हो गई है। दरअसल, यह सड़क हादसा था, जिसमें एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे में घर और दुकान में घुस गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
#MadhyPradesh: Locals torched a police vehicle in Jabalpur's Barela after a truck rammed into a house and a shop. 8 people lost their lives and 4 people were injured in the incident. pic.twitter.com/vVTI4nBt3K
— ANI (@ANI) February 21, 2018
पुलिस ने बताया है कि यह हादसा जबलपुर के बरेला गांव में बुधवार सुबह हुआ। ट्रक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी और चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद ट्रक सड़क किनारे बनी चाय की दुकान और एक घर में जा घुसा। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। वहीं मृतकों में स्कूली बच्चे भी शामिल हैं, जो स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे।
इस भीषण हादसे के बाद वहां मौजू लोग आक्रोषित हो गए और उन्होंने कई वाहनों में तोड़फोड़ की। साथ ही पुलिस के एक वाहन को आग के हवाले कर दिया और कुछ मीडियाकर्मियों के साथ गुस्साई भीड़ ने बदसलूकी की।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आक्रोषित भीड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की है। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और समझाइश कर मामला शांत कराया गया। बताया गया कि भीड़ ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया।
इधर, पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिए हैं।