ट्रेन की चपेट में ट्रक आया, ट्रक चालक जख्मी

By भाषा | Updated: June 30, 2021 23:20 IST2021-06-30T23:20:11+5:302021-06-30T23:20:11+5:30

Truck hit by train, truck driver injured | ट्रेन की चपेट में ट्रक आया, ट्रक चालक जख्मी

ट्रेन की चपेट में ट्रक आया, ट्रक चालक जख्मी

पटना, 30 जून बिहार के जहानाबाद रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को एक ट्रक के एक ट्रेन की चपेट में आने की घटना में ट्रक चालक जख्मी हो गया । रेलवे के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपक अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रात 9.03 बजे पटना से बरकाखाना जा रही ट्रेन संख्या 03348 के नदौल और जहानाबद रेलवे स्टेशनों के बीच एक क्रासिंग ट्रक ट्रेन से टकरा गया ।

उन्होंने बताया कि हादसे में ट्रक चालक जख्मी हो गया है जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि ट्रेन यात्री सुरक्षित हैं ।

राजेश ने बताया कि दानापुर रेल मंडल के अपर रेल प्रबंधक सहित अन्य वरीय रेल अधिकारी हादसा स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं ।

उन्होंने बताया उक्त रेल मार्ग के अप और डाउन रेल लाइन पर यातायात बाधित है । गया से पटना आने वाली जनशताब्दि ट्रेन को जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर रोक कर रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truck hit by train, truck driver injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे