त्रिपुरा के ढलाई में राजमार्ग पर ट्रक चालक की पीट-पीटकर हत्या

By भाषा | Updated: February 27, 2021 18:03 IST2021-02-27T18:03:43+5:302021-02-27T18:03:43+5:30

Truck driver beaten to death on the highway in Dhalai of Tripura | त्रिपुरा के ढलाई में राजमार्ग पर ट्रक चालक की पीट-पीटकर हत्या

त्रिपुरा के ढलाई में राजमार्ग पर ट्रक चालक की पीट-पीटकर हत्या

अगरतला, 27 फरवरी त्रिपुरा के ढलाई जिले के लालचेरी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक चालक की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।

अम्बासा के उपसंभागिय पुलिस अधिकारी आशीष दासगुप्ता ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की शाम अज्ञात गिरोह ने ट्रक चालक को रोका और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक की पहचान खोवाई जिले के तेलियामुरा निवासी प्रदीप देवनाथ के रूप में हुई है। दमकल विभाग के कर्मियों जब उसे देखा तो वह खून से लथपथ पड़ा था। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि गिरोह ने देवनाथ से 4,000 रुपये भी लूटे हैं।

उन्होंने बताया कि देवनाथ के सिर और कानों पर गंभीर चोटों के निशान हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truck driver beaten to death on the highway in Dhalai of Tripura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे