पांच राज्यों के रिजल्ट के बाद इस राज्य में जद्दोजहद खत्म, कल शपथ लेंगे नये सीएम

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: December 12, 2018 15:46 IST2018-12-12T15:46:00+5:302018-12-12T15:46:00+5:30

तीन राज्यों में एक ही पार्टी दो चेहरों के चाहने वाले कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ जा रहे हैं, वहीं तेलंगाना में बृहस्पतिवार को के. चंद्रशेखर राव दोबारा तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

TRS chief KCR will take oath tomorrow as new CM of Telangana | पांच राज्यों के रिजल्ट के बाद इस राज्य में जद्दोजहद खत्म, कल शपथ लेंगे नये सीएम

फाइल फोटो

Highlightsटीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव को बुधवार को पार्टी का विधायक दल का नेता चुना गया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि नव निर्वाचित विधायकों ने यहां टीआरएस मुख्यालय तेलंगाना भवन में सर्वसम्मति से निर्णय किया।

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बुधवार को अंतिम रिजल्‍ट के बाद सबसे ज्यादा जद्दोजहद मुख्यमंत्री पद पर बनी हुई है। लेकिन एक राज्य ऐसा भी है जहां यह बिल्कुल भी चुनौती नहीं है। यह राज्य तेलंगाना।

जहां तीन राज्यों में एक ही पार्टी दो चेहरों के चाहने वाले कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ जा रहे हैं, वहीं तेलंगाना में बृहस्पतिवार को के. चंद्रशेखर राव दोबारा तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

इसको लेकर आधिकारिक जानकारी खुद केसीआर ने दी है। उन्होंने कहा है कि वह कल सीएम पद की शपथ लेंगे, साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि उनके साथ उनके एक मंत्री भी शपथ लेंगे।

टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव को बुधवार को पार्टी का विधायक दल का नेता चुना गया। 

पार्टी सूत्रों ने बताया कि नव निर्वाचित विधायकों ने यहां टीआरएस मुख्यालय तेलंगाना भवन में सर्वसम्मति से निर्णय किया।

सात दिसंबर को हुए चुनाव में टीआरएस ने 119 सदस्यीय विधानसभा में 88 सीटों पर फतह हासिल की।

राव ने सिद्दीपेट जिले की गजवेल सीट से 58,290 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। वह इस सीट से पुन: निर्वाचित हुए हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: TRS chief KCR will take oath tomorrow as new CM of Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे